बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र, टॉप्स और 20 हजार लूटे
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार को मोबाइल खरीदने जा रही टीना से बदमाशों ने बीस हजार रुपये, मंगलसूत्र और टॉप्स लूट लिए। विरोध करने पर पीड़िता पर हमला किया। तहरीर इंचौली थाने में देने के बावहजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की और कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। महिला की शिकायत पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इंचौली थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इंचौली की रहने वाली पीड़िता टीना बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह मोबाइल खरीदने के लिए जा रही थी। रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचे के बल पर मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और बीस हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़िता ने इंचौली थाने में तहरीर दी लेकिन कोई सुनवाई पुलिस ने नहीं की। जिसके बाद वह अगले दिन फिर थाने पहुंची। जांच की बात कहकर पीड़िता को वहां से भगा दिया। शाम को उसे बुलाकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:23 IST
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से मंगलसूत्र, टॉप्स और 20 हजार लूटे #BikeRidingMiscreantsLootedMangalsutra #TopsAndRs.20ThousandFromAWoman #SubahSamachar