Jhansi News: बाइक सवार शिक्षक की सड़क हादसे में मौत
झांसी। बाइक सवार शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से वह हादसे का शिकार हो गया है। टोड़ी फतेहपुर निवासी वीर सिंह यादव (58) उरई के डीएवी इंटर कॉलेज में अध्यापक थे। उनका परिवार टोड़ी फतेहपुर में रहता है। वे महीने में दो-तीन बार परिवार के लोगों से मिलने यहां आते थे। शुक्रवार वह अपने घर आए थे और शाम को बाइक से वापस उरई जा रहे थेे। रास्ते में गुरसराय-कोटरा रोड पर ग्राम अस्ता के पास उनकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। आसपास जमा हुए लोगों ने उन्हें इलाज के लिए गुरसराय के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। हालत गंभीर होने पर यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बता दें कि मृतक की चार बेटियों की शादी हो चुकी है। इकलौते बेटे शिवम का रिश्ता तय हो चुका है, जिससे घर में खुशियां छाई हुईं थीं। लेकिन, अचानक हुए इस हादसे से घर की खुशियां पल भर में काफूर हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:36 IST
Jhansi News: बाइक सवार शिक्षक की सड़क हादसे में मौत #BikeAccidentTeacherDead #SubahSamachar