Two-Wheeler Selling: अपना दोपहिया वाहन बेचने से पहले जरूर करें ये पांच काम, नहीं तो हो सकती है समस्या

दोपहिया वाहन बेचते समय उसकी पहली झलक ही सबसे ज्यादा असर डालती है। एक साफ-सुथरी, अच्छी तरह मेंटेन की गई बाइक या स्कूटर न सिर्फ खरीदारों को आकर्षित करती है, बल्कि अच्छे दाम मिलने की संभावना भी बढ़ाती है। बाइक को अच्छी तरह धुलवाएं, पॉलिश करें और चमकदार बनाएं। छोटी-छोटी खराबियां जैसे ढीले बोल्ट, फटे बल्ब, ब्रेक एडजस्टमेंट आदि ठीक करवा लें। अगर संभव हो तो एक बेसिक सर्विस जरूर करवाएं ताकि टेस्ट राइड के दौरान बाइक स्मूद चले। यदि बाइक में ब्लूटूथ, एप कनेक्टिविटी या फास्टैग जैसी डिजिटल सुविधाएं हैं, तो हैंडओवर से पहले इन्हें लॉग आउट कर दें। यह भी पढ़ें -Bike:क्यों कुछ मोटरसाइकिलों में पीछे की सीट सवार की सीट से ऊंची होती है इस अनोखे डिजाइन की आखिर क्या है वजह

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Two-Wheeler Selling: अपना दोपहिया वाहन बेचने से पहले जरूर करें ये पांच काम, नहीं तो हो सकती है समस्या #Automobiles #National #TwoWheelers #Bike #Motorcycles #SubahSamachar