Dehradun: दून के कैंट इलाके में एक महिला से बाइक सवार ने पर्स झपटा, इस साल स्नेचिंग की हुई दूसरी वारदात
दून के कैंट इलाके में एक महिला से बाइक सवार ने पर्स झपट लिया। महिला के पासलाखों की ज्वेलरी भी थी। ये भी पढ़ेंUttarakhand:चारधाम यात्रा अब 12 दिन और चलेगी, 25 नवंबर को शीतकालीन के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट शहर में इस साल स्नेचिंग की यह दूसरी वारदात हुई है। इससेपहले मामले में आरोपी पकड़ा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 10:35 IST
Dehradun: दून के कैंट इलाके में एक महिला से बाइक सवार ने पर्स झपटा, इस साल स्नेचिंग की हुई दूसरी वारदात #CityStates #Dehradun #Biker #Jewellery #CrimeNews #DehradunCantonmentArea #DehradunCrimeNews #SubahSamachar
