Arrest: अलकायदा संग आतंकी हमले की फिराक में था बिलाल, पाकिस्तान के 4 हजार नंबरों से संपर्क, रिमांड पर खोले राज
यूपी एटीएस द्वारा बीती 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया सहारनपुर निवासी बिलाल खान अल कायदा इन इंडिया सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के साथ मिलकर आतंकी हमले अंजाम देने की साजिश रच रहा था। वह पाकिस्तान में अल कायदा के हैंडलर समेत करीब 4000 मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। उसका हैंडलर उसे आतंकी हमलों की योजना बनाने के निर्देश भेज रहा था। बिलाल को बीती 4 नवंबर को रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान ये खुलासे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 12:52 IST
Arrest: अलकायदा संग आतंकी हमले की फिराक में था बिलाल, पाकिस्तान के 4 हजार नंबरों से संपर्क, रिमांड पर खोले राज #CityStates #Saharanpur #AlQaeda #SaharanpurTerrorLink #UpAtsArrest #BilalKhan #TerrorCommunication #अलकायदा #सहारनपुरआतंकीकनेक्शन #यूपीएटीएसगिरफ्तारी #SubahSamachar
