बिलासपुर: रात नौ बजते ही चिट्टा माफिया को पकड़ने निकल पड़ती है महिलाओं की टोली, लघट का महिला मंडल बना मिसाल
रात करीब नौ बजे का समय। लघट महिला मंडल की पहले से निर्धारित एक टोली रोज की तरह चिट्टा माफिया के खिलाफ रातभर पहरा देने के लिए निकलने को तैयार है। गांव के पटवारघर के सामने महिलाएं इकट्ठा होती हैं। हाथों में डंडे, आंखों में निडरता और खुद बनाए इस गीत मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, चिट्टे का होगा विनाश को गुनगुनाती हुईं चिट्टे के अड्डों की तरफ निकल पड़ती हैं। उनके साथ उनके बच्चे, पति और परिवार के अन्य सदस्य भी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 18:15 IST
बिलासपुर: रात नौ बजते ही चिट्टा माफिया को पकड़ने निकल पड़ती है महिलाओं की टोली, लघट का महिला मंडल बना मिसाल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #LaghatWomenPatrol #HimachalChittaVigil #BilaspurNightPatrol #MahilaMandalDrugs #HimachalWomenAnti-drug #ChittaMenaceHimachal #SubahSamachar
