बिलासपुर गोलीकांड: छुट्टी मिलते ही सीएम से मिले बंबर, मांगी सुरक्षा नड्डा के बेटे से जोड़े आरोपियों के तार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में होली के दिन घर पर हुए गोलीकांड में घायल कांग्रेस नेता व बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी से छुट्टी के बाद बैसाखियों के सहारे विधानसभा परिसर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने गोलीकांड के आरोपियों के तार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बेटे हरीश नड्डा और भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल से जोड़े। उन्होंने गिरफ्तार आरोपी मंजीत नड्डा व हिरासत में लिए सौरभ पटियाल उर्फ फांदी के भाजपा नेताओं और हरियाणा के शूटरों के साथ फोटो दिखाए। बंबर ने कहा कि ये लोग उन्हें राजनीतिक रास्ते से हटाना चाहते हैं। विधायक त्रिलोक जमवाल इस मामले को गैंगवार का रूप देना चाहते हैं। यह सब इन्हीं का किया धरा है। इसके बाद बंबर बेटों एवं पत्नी सहित मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिले और पूरे परिवार के लिए सुरक्षा मांगी। उन्होंने परिवार को जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर खुद और अपने दो बेटों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की भी मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 15:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिलासपुर गोलीकांड: छुट्टी मिलते ही सीएम से मिले बंबर, मांगी सुरक्षा नड्डा के बेटे से जोड़े आरोपियों के तार #CityStates #Shimla #BilaspurFiringIncidentCase #BamberThakurStatement #SubahSamachar