Bilaspur Firing Incident: बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में अब तक पांच गिरफ्तार, सौरभ और कुलदीप हिरासत में
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में पुलिस ने रोहतक के कुलदीप उर्फ शिशु और सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एसआईटी ने दोनों को हरियाणा के रोहतक से ही पकड़ा है। दोनों को बिलासपुर पहुंचा दिया है, अभी तक पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा दो शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसपी बिलासपुर ने जानकारी दी कि गोलीकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहले से ही चार आरोपी मनजीत नड्डा, रितेश शर्मा, रोहित राणा और सागर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस ने 24 मार्च को अजय कुमार (24) पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव गोयला कलां, तहसील बादली, जिला झज्जर (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 7 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए गए। सूत्रों के अनुसार मामले में गठित एसआईटी टीम ने दो और आरोपियों सौरभ पटियाल और कुलदीप को भी हिरासत में लिया है। दोनों को बिलासपुर लाया गया है। कुलदीप उर्फ शिशु जनवरी से घुमारवीं थाना में दर्ज हुए आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी कुलदीप हरियाणा के रोहतक का ही है। घुमारवीं पुलिस ने 8 जनवरी को मामला दर्ज किया था कि घुमारवीं के जाहड़ी जंगल में कुछ युवक गोली चलाने का अभ्यास कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 13:48 IST
Bilaspur Firing Incident: बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में अब तक पांच गिरफ्तार, सौरभ और कुलदीप हिरासत में #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #BilaspurFiringIncident #SubahSamachar