बिलासपुर: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्नी के साथ मार्कंडेय मंदिर में की विशेष पूजन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को बिलासपुर स्थित ऐतिहासिक मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ रहीं। राज्यपाल ने श्रावण माह के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऋषि मार्कंडेय भगवान शिव और भगवान विष्णु के परम भक्त माने जाते हैं और यह मंदिर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल ने मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के अपने दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वहां के लोगों ने साहस और दृढ़ता का परिचय दिया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उनका मनोबल मजबूत है। उन्होंने प्रार्थना की कि ऋषि मार्कंडेय प्रदेशवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:39 IST
बिलासपुर: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पत्नी के साथ मार्कंडेय मंदिर में की विशेष पूजन #CityStates #Shimla #Bilaspur #BilaspurNews #SubahSamachar