Bilaspur News: बछाला दियोध ने जीता कबड्डी का खिताब
बिलासपुर। ग्राम पंचायत दियोथ में युवा क्लब और पंचायत की ओर से एनआईएस कोच स्वर्गीय दौलत राम ठाकुर की याद में दो दिवसीय जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में बछाला दियोथ की टीम ने खिताब जीता। प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया। दूसरे दिन सीनियर वर्ग में सात टीमों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में बछाला दियोथ की टीम ने बौहट कसोल की टीम को 30-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर वर्ग के एक मुकाबले में बौहट कसोल ने मैच खेलने से मना कर दिया। इस मैच में पबोवाल टीम को वॉकओवर मिल गया। फाइनल में धबोटा की टीम ने साई हॉस्टल की बी टीम को 27-13 से हराया। मुख्य अतिथि मुकेश सोनी ने विजेता टीम को 5,100 और उपविजेता टीम को 4,100 रुपये ईनाम राशि प्रदान की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
Bilaspur News: बछाला दियोध ने जीता कबड्डी का खिताब #BilaspurNewsSportNewsKabaddiNews #SubahSamachar