Bilaspur Firing Incident: बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जेमें ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।जानकारी के अनुसारहमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई।गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है। बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी, कुल्लू की तरफ भागे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।उधर, पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर कई सवाल उठाए, वहीं भाजपा ने शहर में रैली निकाली और कल तक आरोपियों को नहीं पकड़ने पर बिलासपुर बंद की चेतावनी दी है।ि ये भी पढ़ें:कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग:बंबर ठाकुर ने बताया था जान को खतरा, बेटा बोला- कुछ नेताओं के नाम आईजीएमसी में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूछा बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम गोली लगने से घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बंबर ठाकुर का कुशलक्षेम पूछा। मंत्री ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की है। वहीं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम ने मामले का संज्ञान लिया है। हम उनसे भी बात करेंगे और पुलिस जांच होनी चाहिएइसमें दूसरे राज्यों के लोगों के साथ ड्रग तस्करों की भी संलिप्तता हो सकती है। उच्च स्तरीय एसआईटी बनाई जानी चाहिएसीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए, खासकर पंजाब से सटी सीमाओं पर। बंबर ठाकुर को निश्चित रूप से पुलिस सुरक्षा मिलेगी, लेकिन यह फैसला राज्य के डीजीपी और सीएम की ओर से लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच किए जाने से पहले किसी भी तरह की राजनीतिक संलिप्तता पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। #WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | On former Congress MLA Bumber Thakur shot in Bilaspur, HP Minister Vikramaditya Singh says, " CM has taken cognizance of the matter. We will also talk to him and police investigation should be done Drug peddlers might have an involvement… pic.twitter.com/C9nK5hT5Ih — ANI (@ANI) March 15, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 10:40 IST
Bilaspur Firing Incident: बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #BilaspurShootingIncident #SubahSamachar