US: 'बिल गेट्स ने आखिर मान लिया कि वह गलत थे...', जलवायु संकट को लेकर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन के धोखे के खिलाफ जंग जीत ली है। उनका यह बयान तब आया, जब अरबपति उद्योगपति बिल गेट्स ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से सभ्यता का अंत नहीं होगा। ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, मैंने (हमने) जलवायु परिवर्तन के झूठ के खिलाफ जंग जीत ली है। बिल गेट्स ने आखिरकार मान लिया है कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह गलत थे। उन्होंने आगे लिखा, ऐसा मानने के लिए साहस चाहिए था और इसके लिए हम सब उनके आभारी हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने इस हफ्ते एक लंबा नोट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहाकि जलवायु परिवर्तन मानवता के अंत का कारण नहीं बनेगा। गेट्स का यह बयान उनके पुराने रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम जरूर होंगे। लेकिन आने वाले समय में पृथ्वी के ज्यादातर हिस्सों में लोग रह सकेंगे और अच्छी तरह जीवन बिता सकेंगे। ये भी पढ़ें: ट्रंप को सीनेट से झटका, चार रिपब्लिकन सांसदों ने की बगावत; कनाडा पर टैरिफ हटाने से जुड़ा विधेयक पारित कार्बन उत्सर्जन कम करने में हुई काफी प्रगति: गेट्स उन्होंने तर्क दिया कि अगर दुनिया बीमारियों और गरीबी से निपटने पर फोकस करे तो इससे गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। गेट्स ने यह भी माना कि कुछ आलोचक उन्हें पाखंडी कह सकते हैं, क्योंकि उनका खुदा का कार्बन फुटप्रिंट काफी बड़ा है। उन्होंने कहा, कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि यह नोट जलवायु परिवर्तन को कम गंभीर बताने का तरीका है। लेकिन अब तक उत्सर्जन कम करने में काफी प्रगति हुई है। मुझे भरोसा है कि भविष्य की तकनीक इससे भी ज्यादा मदद करेगी। ट्रंप ने यूएनजीए में जलवायु परिवर्तन को बताया था 'सबसे बड़ा धोखा' ट्रंप लंबे समय से पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर संदेह जताते रहे हैं। सितंबर में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जलवायु परिवर्तन को 'अब तक का सबसे बड़ा धोखा' कहा था। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद कई हरित नीतियों को रद्द किया है। 2024 के चुनाव अभियान में उन्हें तेल कंपनियों से सैकड़ों मिलियन डॉलर का समर्थन मिला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: 'बिल गेट्स ने आखिर मान लिया कि वह गलत थे...', जलवायु संकट को लेकर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप #World #International #DonaldTrump #BillGates #SubahSamachar