Siddharthnagar News: निर्यात व आयात पर बिल नेपाल की प्रतिनिधि सभा में पंजीकृत

संवाद न्यूज एजेंसी खुनुवां। नेपाल सरकार ने संघीय संसद में निर्यात और आयात से संबंधित कानूनों में संशोधन और एकीकरण के लिए एक विधेयक दर्ज किया है। सरकार की ओर से उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने रविवार को इसे संघीय संसद के तहत प्रतिनिधि सभा में पंजीकृत कराया। बिल दर्ज कराते हुए मंत्री भंडारी ने कहा कि विदेशी व्यापार में नई अवधारणा के साथ-साथ निर्यात और आयात प्रणाली को और अधिक व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह बिल संसद में पेश किया गया है। बिल पारित होने के बाद समय पर नई अवधारणा के साथ आयात और निर्यात कार्य में एकरूपता बनी रहेगी बोर्ड और इकाइयों के अधिकार स्पष्ट रूप से वितरित होंगे, निर्यात और आयात से संबंधित प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और प्रभावी होगी और यह समग्र राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में वाणिज्यिक क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 03, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: निर्यात व आयात पर बिल नेपाल की प्रतिनिधि सभा में पंजीकृत #BillOnExportAndImportRegisteredInTheHouseOfRepresentativesOfNepal #SubahSamachar