Bareilly News: 15 अप्रैल के बाद जारी होंगे बिल, इस बार 90 करोड़ तक का होगा लक्ष्य
बरेली। वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 90 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का लक्ष्य रखा जाएगा। नगर निगम के कर विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बीते वित्तीय वर्ष में 70 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 71 करोड़ की वसूली हुई। इस वर्ष का लक्ष्य बीते साल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा यानी करीब 90 करोड़ की वसूली का रखा जाएगा। 15 अप्रैल से उपभोक्ताओं को बिल जारी होने लगेंगे।बीते वित्तीय वर्ष में जीआईएस सर्वे के बाद 129 करोड़ की डिमांड जारी करने वाला कर विभाग मार्च में बैकफुट पर आ गया। लक्ष्य को 70 करोड़ रुपये कर दिया गया और करीब 50 हजार संपत्तियों पर लगे टैक्स को गलत बता दिया। इन्हीं विसंगतियों की वजह से समय रहते वसूली भी नहीं हो सकी। अब कर विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना तय की है। अधिकारियों का कहना है कि जीआईएस सर्वे में जो कमियां थीं, वह लगभग ठीक हो चुकीं हैं। उपभोक्ताओं की आपत्तियों और स्वकर फाॅर्म का निस्तारण भी हो गया है। अब 15 अप्रैल के बाद से नए वित्तीय वर्ष की वसूली शुरू होगी। उपभोक्ताओं के लिए साॅफ्टवेयर खोल दिया जाएगा। शासन से जो भी लक्ष्य रखा जाएगा, उसकी 50 फीसदी वसूली मई के अंत तक पूर्ण करने का प्रयास रहेगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
Bareilly News: 15 अप्रैल के बाद जारी होंगे बिल, इस बार 90 करोड़ तक का होगा लक्ष्य #BillsWillBeIssuedAfter15April #ThisTimeTheTargetWillBeUpTo90Crores #SubahSamachar