Agra: पालीवाल पार्क की बदलेगी तस्वीर, यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी और मनोरंजन पार्क; पांच साल का लगेगा समय
आगरा के पालीवाल पार्क स्थित अमरूद का टीला पर बायोडायवर्सिटी व मनोरंजन पार्क विकसित होगा। 20 एकड़ में बनने वाले इस पार्क पर सीएसआर फंड से 8.5 करोड़ रुपये से पांच साल में खर्च होगा। बुधवार को मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के समक्ष एनजीओ गुरुजल और उद्यान विभाग के बीच इसका एमओयू हुआ है। उप निदेशक उद्यान धर्मपाल यादव के अनुसार 20 एकड़ में 17 एकड़ में जैव विविधता और 3 एकड़ में मनोरंजन की सुविधाएं होंगी। जिनमें बटरफ्लाइ पार्क, हर्बल पार्क, लिली पॉड, पाथ वे बनेगा। अमरुद का टीला पर विभिन्न प्रजातियों के वनस्पति व पौधे लगाए जाएंगे। घने जंगल की तरह यहां पौधरोपण होगा। इस प्रस्ताव को शासन से अनुमति मिल गई है। गुरुजल संस्था पार्क को विकसित करने के लिए सीएसआर के तहत फंड जुटाएगी। विकसित करने के बाद पार्क उद्यान विभाग को हस्तांरित होगा। पार्क में होने वाले कार्यों की निगरानी के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। एमओयू के दौरान डीएम अरविंद बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें -UP:गाय-बकरी का पालन पोषण बना देगा मालामाल, योगी सरकार दे रही 50 लाख रुपये; ऐसे करें आवेदन नाले के पानी को शोधित कर होगी सिंचाई वजीरपुरा नाला के पानी को शोधित करने के लिए प्लांट बनेगा। शोधित पानी से एक तरफ बायोडायवर्सिटी पार्क की सिंचाई होगी। दूसरी तरफ तालाब को भरा जाएगा। इस पार्क का उद्देश्य प्राकृतिक वन्य आवास विकसित करना है। छोटी नर्सरी बनेगी। पालीवाल पार्क तीन हिस्सों में बंटा है। एक हिस्सा अमरूद का टीला, दूसरा विवि के सामने पार्क और तीसरे में बाल विहार संचालित है। ये भी पढ़ें -Agra News:15 लाख हड़पने की साजिशदोस्त को दे आया रकम, फिर किया ऐसा नाटक; पुलिस भी चकरा गई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:55 IST
Agra: पालीवाल पार्क की बदलेगी तस्वीर, यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी और मनोरंजन पार्क; पांच साल का लगेगा समय #CityStates #Agra #BiodiversityPark #AmusementPark #PaliwalPark #AgraNews #SubahSamachar