Bird Flu Alert: रामपुर में मिला बर्ड फ्लू का केस, बनारस में अलर्ट; सीएमओ बोले- घबराने की जरूरत नहीं

Varanasi News:रामपुर जिले के एक पोल्ट्री फार्म में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का एक केस मिलने पर बनारस में प्रशासन सतर्क है। इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही पशुपालन विभाग के ओर से पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस राजपूत ने बताया कि रामपुर में फार्म के सभी पक्षियों को नष्ट कर दिया गया है। अभी किसी अन्य फार्म पर इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में पशु पालन विभाग के अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि किसी पोल्ट्री फार्मर को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। जिले के पशुपालन विभाग के सभी कर्मचारी पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर पोल्ट्री के स्वैब और सीरम के नमूने एकत्र कर रहे हैं। जिन्हें लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने पोल्ट्री फार्म संचालकों को कहा है कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की अचानक और बड़ी संख्या में मृत्यु हो या फिर मुर्गियां सुस्त और कम सक्रिय हों तो पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम या किसी पशुपालन विभाग के कर्मी को तुरंत सूचना दें। मृत मुर्गियों को कदापि न छुएं। इस दौरान मुर्गियों में श्वसन समस्याएं खांसी, छींक और सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। बर्ड फ्लू से प्रभावित लेयर मुर्गियों में अंडे देने की दर कम हो सकती है। मुर्गियों के शरीर पर घाव या सूजन आ सकती है, और उनकी आंखों और नाक से तरल पदार्थ निकल सकता है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो पोल्ट्री फॉर्म की स्वच्छता पर ध्यान दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bird Flu Alert: रामपुर में मिला बर्ड फ्लू का केस, बनारस में अलर्ट; सीएमओ बोले- घबराने की जरूरत नहीं #CityStates #Varanasi #BirdFlu #CmoVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar