विद्यालयों में मनाई जाए क्रांतिकारियों की जयंती : अरुण गोविल

सांसद ने बीएसए और डीआईओएस को लिखा पत्रसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। भाजपा सांसद अरुण गोविल ने राष्ट्रीय चेतना एवं स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पहल की है। सांसद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर सभी विद्यालयों में क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मोत्सव व जयंती को विशेष रूप से मनाने के लिए कहा है। मेरठ की क्रांतिकारी धरती ने धन सिंह कोतवाल, मातादीन वाल्मीकि, कैलाश प्रकाश, चौधरी चरण सिंह जैसे अमूल्य वीर दिए हैं। इन ज्ञात–अज्ञात सेनानियों के अविस्मरणीय योगदान को विद्यालयों में बच्चों के समक्ष उजागर किया जाना समय की आवश्यकता है। सांसद ने धन सिंह कोतवाल की जयंती पर 27 नवंबर को सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन (प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है, ताकि युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा ले सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विद्यालयों में मनाई जाए क्रांतिकारियों की जयंती : अरुण गोविल #BirthAnniversariesOfRevolutionariesShouldBeCelebratedInSchools:ArunGovil #SubahSamachar