सुशासन दिवस : संगम तट पर मनाई गई पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती, किया गया काव्य पाठ
पूर्व पीएम एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती केे अवसर पर रविवार को अटल काव्य प्रभात एवं अटल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। संगम किनारे वीआईपी घाट पर हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि पूर्व पीएम का संपूर्ण व्यक्तित्व प्रणम्य योग्य है। अजातशत्रु के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। यहां अटल बिहारी अमर रहे के नारे भी लगे। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि हम सब पूर्व पीएम के आदर्शों का पालन कर सकें और उनके जीवन से कुछ सीख सके , ऐसा संकल्प हमें लेना चाहिए। इस दौरान काव्य पाठ में योगेश ओझा झमाझम, डॉ. आभा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव जौनपुरी, शैलेंद्र मधुर, राम कैलाश पाल प्रयागी आदि ने अपनी रचनाएं पेश की। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसमें भरतनाट्यम का प्रशिक्षण देने वालीं सरोज ढींगरा, शिक्षिका सीमा गुप्ता, राजकुमार शर्मा, विजय निषाद, राम कैलाश पाल प्रयागी, डॉ. आभा श्रीवास्तव, शैलेंद्र मधुर, अमित श्रीवास्तव जौनपुरी, योगेश झमाझम आदि सम्मानित होने वालों में रहे। इस अवसर पर विक्रमाजीत सिंह भदौरिया, मृत्युंजय तिवारी, पदुम जायसवाल, किरण जायसवाल आदि मौजूद रहे। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके पूर्व पीएम के मन की बात भी सभी बूथों पर सुनी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 00:48 IST
सुशासन दिवस : संगम तट पर मनाई गई पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती, किया गया काव्य पाठ #CityStates #Prayagraj #AtalBihariVajpayee #AtalJayanti #25December #SushasanDivas #SubahSamachar