जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का मामला: किसी को शक न हो, इसलिए कोई वार्ड बॉय तो कोई होटल में करता था काम
अधिकारियों की आईडी चोरी कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले गिरोह के सदस्य ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे। इनमें कोई स्नातक भी नहीं है। ज्यादातर हाईस्कूल पास हैं लेकिन सभी शातिर हैं। किसी को शक न हो, इसलिए कोई होटल में काम करता था तो कोई निजी अस्पताल में वार्ड बॉय था। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमाण पत्र बनवाने वालों की तलाश करते थे। यह काम बड़ी सावधानी से किया जाता था। पुलिस ने एक दिन पहले यूपी, उत्तराखंड और महाराष्ट्र के कई अधिकारियों की आईडी हैक कर जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरोह डेढ़ साल से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का काम कर रहा था। एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि गांव मुरलीपुर निवासी विनय यादव, चंदौली के रामदत्तपुर निवासी राम भरत मौर्य जनसेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनाने का काम करता था। इसे भी पढ़ें;UP Crime: स्कूल से रोते हुई घर पहुंची छात्रा, बोली- मेरे साथ गलत काम किया; नहीं बता पा रही आरोपी का नाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 05:05 IST
जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का मामला: किसी को शक न हो, इसलिए कोई वार्ड बॉय तो कोई होटल में करता था काम #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #BirthCertificate #JaunpurLatestNews #SubahSamachar
