UP: यूपी से पश्चिम बंगाल के व्यक्ति का महाराष्ट्र में बना दिया जन्म प्रमाण पत्र, इन जिलों से मिलता था एक्सेस
UP Crime: जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का गिरोह व्हाट्सएप पर संचालित होता था। यह प्रमाण पत्र किस देश या स्थान के लोगों को जारी कर दिया गया है यह कह पाना मुश्किल है। हालांकि पुलिस को यह प्रमाण जरूर मिल गया है कि पश्चिम बंगाल में बैठे व्यक्ति का जन्म स्थान महाराष्ट्र में दिखाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। यह जन्म प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश से जारी किया गया है। फिलहाल, ऐसे ही 500 प्रमाण पत्र पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसे निरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है। एएसपी सिटी के मुताबिक यह व्हाट्सएप पर मैसेज पड़ता और उसे अमरोहा से ऑपरेट किया जाता था, जिसका एक्सेस लखनऊ या बिहार से मिलता था। पुलिस को इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में बहुत अधिक मदद कुछ महीने पहले शहर कोतवाली में फोटोशाॅप की मदद से फर्जीवाड़ा करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बयान से भी हुई, जो पूछताछ में यह बताए थे कि वह तो इतना ही करते हैं। लेकिन, अब तो असली में जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी होता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 00:15 IST
UP: यूपी से पश्चिम बंगाल के व्यक्ति का महाराष्ट्र में बना दिया जन्म प्रमाण पत्र, इन जिलों से मिलता था एक्सेस #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurPolice #JaunpurNews #LatestNews #SubahSamachar
