बर्थडे का जश्न पड़ा भारी: स्कूटर पर काटा केक, फिर 6 राउंड फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सतीनगर सब्जी मंडी में देर रात स्कूटर पर केक काटते युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में गोली चलने जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि घटना 15 नवंबर की रात करीब 12 बजे की है। हर्षित नाम के युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था। वीडियो भी चौधरी हर्षित जाट की आईडी से साझा किया गया है। जिसमें “अंत तक प्रतीक्षा करें, छह एक साथ लगातार जैसा वाक्य लिखा दिखाई देता है। वीडियो में शैलू, प्रवीण, विष्णु सहित कई अज्ञात युवक भी शामिल हैं। 6 राउंड फायरिंग करने के बाद एक युवक संदिग्ध रूप से अपनी कमर के पीछे कुछ रखते दिखाई देता है। ये भी पढ़ें -Health:चाऊमीन-मोमोज दे रहे बच्चों को भयानक बीमारियां, चिकित्सकों ने परिजनों को दी ये सलाह पुलिस ने मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों में विष्णु, प्रवीण और शैलू को पकड़ा भी गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:17 IST
बर्थडे का जश्न पड़ा भारी: स्कूटर पर काटा केक, फिर 6 राउंड फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर #CityStates #Agra #Satinagar #VegetableMarket #Birthday #Scooter #Firing #Police #Fir #Harshit #Shailu #SubahSamachar
