Biz Updates: इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 90 फीसदी गिरावट; बैंकों में दो लाख करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई
सूक्ष्म वित्त खातों में बढ़ते दबाव और नए प्रबंधन के तहत ऋण वृद्धि में कमी से इंडसइंड बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 90 फीसदी गिरकर 127.98 करोड़ रुपये रह गया।बैंक को कुछ तिमाहियों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इनमें धोखाधड़ी का खुलासा और शीर्ष नेतृत्व में बदलाव शामिल हैं। बैंक के एमडी-सीईओ राजीव आनंद ने बताया, बैंक ने खाता-बही को सही आकार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें भारी जमा जैसी महंगी देनदारियों को कम करना शामिल है। पीएलआई: एसी कलपुर्जा बनाने वाली पांच कंपनियां करेंगी 863 करोड़ रुपये का निवेश इंडो एशिया कॉपर, किर्लोस्कर न्यूमेटिक और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग सहित पांच कंपनियों ने एसी कलपुर्जा निर्माण के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई हैं। यह योजना आधार वर्ष और एक वर्ष की प्रारंभिक अवधि के बाद पांच वर्षों तक बिक्री में वृद्धि पर घटते आधार पर 6 से 4 फीसदी तक का प्रोत्साहन प्रदान करती है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया, इन तीन कंपनियों के अलावा अन्य दो लाभार्थी क्रायोन टेक्नोलॉजी और प्रणव विकास (इंडिया) हैं। ये क्रमशः 175 करोड़ और 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। शॉर्टकट (एसी-एलईडी लाइट) के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में मिले 13 आवेदनों के मूल्यांकन के बाद 863 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता वाले पांच आवेदकों को अस्थायी रूप से लाभार्थी के रूप में चुना गया है। इन पांच कंपनियों का कुल उत्पादन 8,337 करोड़ रुपये होगा। साथ ही, वित्त वर्ष 2027-28 तक 1,799 लोगों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:46 IST
Biz Updates: इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 90 फीसदी गिरावट; बैंकों में दो लाख करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई #BusinessDiary #National #BizUpdatesOf24Jan #BusinessNews #Rbi #IndusindBank #AdaniEnterprises #BalajiWafers #IndiaYamaha #SubahSamachar
