Jind News: भाजपा समर्थित मोनिका देवी बनी पिल्लूखेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन, दीपक कुंडू उप चेयरमैन

जींद/सफीदों। पिल्लूखेड़ा ब्लाक समिति के चेयरपर्सन और वाइस चेयरमैन का चुनाव मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय पिल्लूखेड़ा में हुआ। इसमें वार्ड-17 की सदस्य भाजपा समर्थित गांगोली गांव निवासी मोनिका देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी वार्ड-9 की बबली रानी को चार मतों से हराया। इसके अलावा वार्ड-8 के दीपक कुंडू ने वार्ड-15 की सोनिया को तीन मतों से हराकर वाइस चेयरमैन पद पर जीत दर्ज कराई। चुनाव पीठासीन अधिकारी डीडीपीओ जींद राजकुमार चांदना की देखरेख में मंगलवार को चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान पंचायती राज के एसडीओ सुशील कुमार रोहिल्ला व एसईपीओ पिल्लूखेड़ा शकुर खान मौजूद रहे। पिल्लूखेड़ा ब्लाक समिति में कुल 18 सदस्य हैं और चेयरपर्सन का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित था। वहीं वाइस चेयरमैन का पद अनारक्षित था। चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे। पुलिस बल तैनाती की गई थी। पीठासीन अधिकारी ने उपस्थित ब्लाक समिति सदस्यों के बीच सर्वसम्मति से चुनाव की बात रखी लेकिन सर्वसम्मति नही बनने के कारण ईवीएम के माध्यम से चुनाव करवाया गया। चेयरपर्सन पद के लिए वार्ड नंबर 17 की सदस्य मोनिका देवी और वार्ड नंबर-9 की सदस्य बबली रानी ने नामांकन दाखिल किया। मोनिका देवी को 11 और बबली रानी को सात वोट मिले। मोनिका देवी ने चार मतों से जीत दर्ज कराई। वहीं वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए समिति सदस्य वार्ड नंबर-8 से दीपक कुंडू, वार्ड नंबर-4 से रणबीर ढाठरथ, वार्ड नंबर-7 से सुमन देवी तथा वार्ड नंबर-15 से सोनिया देवी ने नामांकन किया। चुनाव में दीपक कुंडू को आठ, सोनिया को पांच, सुमन को तीन और रणबीर को दो मत मिले। दीपक कुंडू तीन वोटों की जीत कर वाइस चेयरमैन बनेते। बॉक्सभाईचारा के साथ करें गांवों का विकासपीठासीन अधिकारी राजकुमार चांदना ने नव निर्वाचित चेयरपर्सन, वाइस चेयरमैन तथा अन्य सदस्यों को कहा कि वे भाईचारा बनाते हुए गांवों के विकास को गति प्रदान करें। जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें चुना है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें। सभी सदस्यों को साथ लेकर चलें और गांवों का बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाएं। वर्जन मोनिका देवी ने प्रतिद्वंद्वी बबली रानी को चार मतों से हराया। मोनिका चेयरपर्सन निर्वाचित की गईं। वार्ड-8 के दीपक कुंडू ने वार्ड-15 से सोनिया को तीन मतों से हराया। इससे पहले इस चुनाव के लिए 23 दिसंबर तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन उस दिन कोरम पूरा न होने से चुनाव स्थगित कर दिया गया था। -राजकुमार चांदना, डीडीपीओ, जींद।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jind



Jind News: भाजपा समर्थित मोनिका देवी बनी पिल्लूखेड़ा ब्लॉक समिति चेयरमैन, दीपक कुंडू उप चेयरमैन #Jind #SubahSamachar