Panchkula News: भाजपा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने रविवार को लाहौरी गेट कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतले को जलाते हुए कांग्रेस और उसके नेतृत्व पर करारा हमला बोला। चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से गुवाहाटी तक अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है। देश की उपलब्धियां आज पूरी दुनिया में गूंज रही हैं और आने वाली पीढ़ियां मोदी सरकार के इन 11 वर्षों को स्वर्ण अक्षरों में लिखेंगी।चुग ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित घुसपैठिया बचाओ यात्रा देश के लिए शर्मनाक है। इस मंच से राहुल गांधी के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माताजी पर अपशब्दों का प्रयोग कर राजनीति का सबसे घृणित काम किया है। यह कृत्य न केवल एक मां का अपमान है बल्कि पूरे भारतीय समाज की अस्मिता को चोट पहुंचाने वाला है। यदि राहुल गांधी में जरा भी नैतिकता और शर्म बाकी है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, उनकी स्वर्गीय माताजी और पूरे देश की जनता से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी की मुद्दा-विहीन, नकारात्मक और घृणा से भरी राजनीति अब कांग्रेस को गर्त की ओर ले जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:28 IST
Panchkula News: भाजपा ने जलाया राहुल गांधी का पुतला #BJPBurntTheEffigyOfRahulGandhi #SubahSamachar