Kabirdham: जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते

आज शनिवार को कबीरधाम जिला पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। इस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई है। कबीरधाम जिला पंचायत में कुल 14 क्षेत्र है। इन क्षेत्र के लिए बीते माह फरवरी में दो चरण 17 व 20 तारीख को मतदान हुआ था। इसमें 13 क्षेत्र में भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए है। इसके बाद आज शनिवार को जिपं सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की। इसमें भाजपा समर्थित ईश्वरी साहू अध्यक्ष व कैलाश चन्द्रवंशी उपाध्यक्ष बने है। खास बात यह है कि ये दोनों निर्विरोध चुने गए है। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ईश्वरी साहू ने सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करेंगे। शासन की विभिन्न योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने व पंचायत स्तर तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। बता दे कि जिपं क्षेत्र क्रमांक 14 से ईश्वरी साहू को 14 हजार 816 मत प्राप्त कर सदस्य निर्वाचित हुए। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 10 से कैलाश चंद्रवंशी को 21 हजार 213 मत प्राप्त कर सदस्य निर्वाचित हुए है। वहीं कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वरी साहू व उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास कार्य होंगे। इसके अलावा शासन के विभिन्न योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके, इस पर काम किया जाएगा। बता दे कि ईश्वरी साहू व कैलाश चन्द्रवंशी काफी लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए है। ये दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2025, 16:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kabirdham: जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीते #CityStates #Kabirdham #KabirdhamTodayNews #KabirdhamNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar