यूपी पुलिस को BJP नेता की फटकार: भाजपा पार्षद बोले, दिमाग ठीक कर लो पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा; देखें वीडियो

भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान का सोमवार को डीएलएफ में साहिबाबाद थाने के पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह दुकानदारों पर कार्रवाई से गुस्सा होकर पूरी चौकी का इलाज करने की बात कह रहे हैं। करीब ढाई मिनट की वीडियो में पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा। दरोगा कौनसा कलेक्टर लग रहा है, यहां गाड़ी चोरी हो रही हैं और तुमने लूटमचा रखी है। वीडियो में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के साथ धरना शुरू करने की भी चेतावनी दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पार्षद यशपाल पहलवान का कहना है कि डीएलएफ में पुलिस चालान के नाम पर उगाही कर रही है। इससे पहले गौरव श्रीवास्तव व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ चौकी इंचार्ज ने बदतमीजी भी की थी। इसके बाद व्यापारियों ने डीसीपी से शिकायत की थी। ठेली-पटरी वाले से पुलिस उगाही कर रही है। आए दिन गुंडागर्दी हो रही है चोरियां बढ़ रही हैं। इसकी लिखित शिकायत भी की है। डीसीपी डॉ. दीक्षा शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर उसका संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी पुलिस को BJP नेता की फटकार: भाजपा पार्षद बोले, दिमाग ठीक कर लो पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा; देखें वीडियो #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadLatestNews #GhaziabadHindiNewsToday #GhaziabadBjp #BjpCouncilorGhaziabad #BjpCouncilorYashpalPehalwan #Lci1 #SubahSamachar