निकाय चुनाव परिणाम: पूंडरी में भाजपा नहीं बचा पाई किला, सीवन और कलायत में भी मिली मात, हार की वजह क्या?
नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत बुधवार को मतगणना संपन्न हुई। मतगणना के बाद पिछले करीब एक महीने से जिले की तीनों नगर पालिका में नए अध्यक्ष के चुनाव पर जनता का इंतजार भी खत्म हुआ। नगर निकाय चुनाव मतगणना प्रक्रिया के तहत सुबह आठ बजे शुरू हुई औरसाढ़े 10 बजे संपन्न हो गई। यह चार चरणों में हुई। इसके लिए आठ-आठ टेबल लगाई गई थी। इन तीनों नगर पालिका में संपन्न हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने रण जीत लिया। ऐसे में भाजपा न तो पूंडरी में पार्टी का एकमात्र विधायक रहते हुए अपना किला बचा पाई और वहीं सीवन और कलायत में भी भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशियों से मात मिली। बता दें कि इस समय कलायत और गुहला-चीका विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सीवन में कांग्रेस का विधायक है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी की जीत के दावे किए जा रहे थे। यदि इन्हें जीत मिलती तो भाजपा यहां पर वापसी कर पाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पूंडरी के साथ ही भाजपा को इन दोनों पालिका में भी हार का मुंह देखना पड़ा। पूंडरी व इन दोनों ही पालिका में कांग्रेस पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा गया था और न ही कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया गया था। हालांकि कलायत में आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन उसे महज 396 वोट ही मिल पाए और वह चौथे स्थान पर रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:17 IST
निकाय चुनाव परिणाम: पूंडरी में भाजपा नहीं बचा पाई किला, सीवन और कलायत में भी मिली मात, हार की वजह क्या? #CityStates #Kaithal #Haryana #NikayChunavResult #SubahSamachar