Rajasthan: डिप्टी CM दीया बोलीं- कांग्रेस राज में कार्यकर्ताओं की सुनवाई बंद थी, भाजपा सरकार में प्राथमिकता
जयपुर मेंभाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुनवाई में विभिन्न जिलों से आए अनेक प्रकरणों को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकतर मामलों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है, जबकि कई समस्याओं का समाधान अधिकारियों से तुरंत दूरभाष पर बातचीत करके मौके पर ही संभव किया गया। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा कार्यकर्ता सुनवाई की यह व्यवस्था शुरू करना सराहनीय कदम है। इससे कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान में तेजी आएगी और संगठनात्मक जिम्मेदारी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और प्रत्येक परिवादी को पूर्ण संतोष के साथ वापस भेजना ही सरकार और संगठन का संकल्प है। जहां तत्काल समाधान संभव नहीं होगा, वहां उसकी स्पष्ट वजह बताई जाएगी और प्रकरणों की नियमित समीक्षा की जाएगी। पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल में कार्यकर्ताओं और जनता की सुनवाई लगभग ठप रही, जबकि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री व सभी मंत्री सप्ताह में दो बार जन व कार्यकर्ता सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर दो दिन में विभिन्न प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर समीक्षा की जाती है, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और गति बनी रहती है। यह भी पढ़ें-Rajasthan:'भाजपा सरकार में हर शिकायत की सुनवाई, कांग्रेसियों को क्यों तकलीफ पता नहीं', बोले झाबर सिंह खर्रा दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने मंडल, जिला या प्रदेश पदाधिकारियों के माध्यम से अनुशंसित परिवाद प्रस्तुत करें, जिससे समस्याओं को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर समाधान प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। भाजपा कार्यालय सचिव मुकेश पारीक ने बताया कि 9 दिसंबर को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना और महामंत्री श्रवण सिंह बगडी भी उपस्थित रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:22 IST
Rajasthan: डिप्टी CM दीया बोलीं- कांग्रेस राज में कार्यकर्ताओं की सुनवाई बंद थी, भाजपा सरकार में प्राथमिकता #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Diyakumari #Bjp #Workerhearing #Rajasthanpolitics #Jaipurnews #SubahSamachar
