Kullu News: बिहार चुनाव की जीत से भाजपा खुश, मिठाई बांटी

जीत के जश्न पर निकाली विजय रैलीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की बिहार में जीत पर जिला कुल्लू भाजपा गदगद है। जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद के नेतृत्व में विजय रैली निकाली गई और मिठाई बांटकर जीत की खुशी का इजहार किया।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज, गुंडागर्दी को किनारे कर सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। इन चुनावों ने साबित किया है कि अब पूरा देश जाति, धर्म की राजनीति को पूरी तरह से नकार चुका है और सशक्त भारत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। इस मौके पर नरोत्तम ठाकुर, दानवेंद्र सिंह, जिला महामंत्री नवल नेगी, नैना शर्मा, नरेश चौहान, निलेश गौतम, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्विजय, महिला मोर्चा अध्यक्ष बिंदिया सूद, संजीव पंडित सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बिहार चुनाव की जीत से भाजपा खुश, मिठाई बांटी #BJPHappyWithBiharElectionVictory #DistributesSweets #SubahSamachar