गौरव गोगोई की पत्नी पर आरोप: असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद आमने-सामने, कानूनी लड़ाई तक पहुंचा विवाद

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है। सीएम सरमा ने गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने का आरोप लगाया है। इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं- गौरव गोगोई गौरव गोगोई ने भाजपा के आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रही है। जनता इन झूठों को समझती है और सही समय पर जवाब देगी।' कानूनी कार्रवाई की तैयारी में कांग्रेस सांसद इसके साथ ही गौरव गोगोई ने साफ किया कि वे भाजपा के इन आरोपों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इसे घिनौनी चरित्र हत्या करार देते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। गौरव गोगोई को किसी ने फंसाया- सरमा मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और गौरव गोगोई किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि गौरव गोगोई को किसी ने फंसा दिया है। यह मामला अब सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय साजिश के संकेत मिल रहे हैं।' सीएम सरमा ने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचाएंगे और कांग्रेस नेतृत्व को भी दस्तावेज भेजेंगे। उन्होंने गौरव गोगोई को चुनौती दी कि वे इस मामले को अदालत तक ले जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। वहीं इस मामले में भाजपा एसआईटी जांच की योजना बना रही है, भाजपा ने इस मामले में पुलिस जांच और एसआईटी के गठन की बात कही है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले पर कैबिनेट बैठक करेंगे।वहीं गौरव गोगोई की तरफ से अपनी पत्नी और उनके खिलाफ आरोपों के मद्देनजर 'उचित कार्रवाई' करने के बारे में पूछे गए सवाल पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हर कोई उचित कार्रवाई कर सकता है। #WATCH | On a question by ANI regarding Congress MP Gaurav Gogoi taking 'appropriate action' in wake of allegations against his wife amp; him, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, quot;India is a democratic country. Everybody can take appropriate action. If he goes to the Court, it will… pic.twitter.com/0QER4Zh49rmdash; ANI (@ANI) February 16, 2025 भाजपा को कांग्रेस का जवाब कांग्रेस ने भाजपा पर झूठे आरोप लगाने की बात कही और कहा कि यह राजनीतिक बदले की साजिश है। जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले इस तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन जनता सब समझती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गौरव गोगोई की पत्नी पर आरोप: असम के मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद आमने-सामने, कानूनी लड़ाई तक पहुंचा विवाद #IndiaNews #National #Assam #AssamCm #HimantaBiswaSarma #GauravGogoi #UpcomingPolls #Bjp #Congress #JairamRamesh #Isi #ElizabethColebourn #SubahSamachar