Noida News: शिक्षक व एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने की बैठक
ग्रेटर नोएडा। शिक्षक और एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर शुक्रवार को भी समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। इसमें चुनाव में लगे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बूथों पर सक्रिय होने के लिए कहा गया। तिलपता स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष और मंडल संयोजकों के साथ यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी संकल्प लें कि चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई जाएगी। भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि चुनाव में प्रचंड जीत और संगठन को मजबूत बनाना। इसके लिए जरूरी है कि बूथ स्तर पर रणनीति को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के विश्वास के बल पर जीत निश्चित है। इस दौरान जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, दीपक भारद्वाज, राहुल पंडित, इंदर नागर, रवि जिंदल और मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:15 IST
Noida News: शिक्षक व एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने की बैठक #BJPHeldAMeetingForTeacherAndMLCElections #SubahSamachar