Rajasthan: पेपर लीक के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा का अनशन शुरू, नायक बोले- बेरोजगार कांग्रेस को करेंगे आउट
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश नायक ने कई युवा बेरोजगारों के साथ कोटा जिला कलेक्टर कार्यालय नयापुरा के बाहर पेपर लीक के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया है। उनकी मांग है कि भर्तियों की सीबीआई जांच हो, शिक्षक भर्ती निरस्त की जाए और दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए साथ ही अभ्यर्थियों को आर्थिक मुआवजा भी दिया जाए। राकेश नायक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार देने और किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी का छलावा करके सत्ता में आई थी। किसानों का ना तो कर्जमाफ हुआ और ना ही युवाओं को रोजगार मिला। कांग्रेस शासन काल में भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल सत्याग्रह, पोस्ट कार्ड लिखने, प्रदर्शन करने और दंडवत चलकर ज्ञापन देने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हित को नजरअंदाज किया। इसके बाद हमने आमरण अनशन करने का फैसला लिया है। जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है ये अनशन जारी रहेगा। राकेश ने बताया कि अन्य जिला मुख्यालयों पर भी बेरोजगार युवा आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सदस्य जितेंद्र कश्यप, मोनू पांचाल, मनु प्रताप,मनीष शर्मा, लोकेश गुप्ता, मोहित जैन, रचित जादौन, हरीश राठौड़, शैलेंद्र मेहरा, धर्मवीर मेघवंशी, कमल गुर्जर, यतींद्र सिंह, दिनेश शर्मा, विश्वनाथ नामा, रविंद्र मीना, शान धाकड़, रामदेव गुर्जर, लालचंद नायक, विष्णु प्रसाद सिसोदिया, भारमल सिंह, गिर्राज नायक, चंद्रप्रकाश सुमन, विजय यादव, सुरेश सुवालका, निखिल शर्मा, सुनील शर्मा, अंकित श्रृंगी आदि भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:42 IST
Rajasthan: पेपर लीक के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा का अनशन शुरू, नायक बोले- बेरोजगार कांग्रेस को करेंगे आउट #CityStates #Rajasthan #Jaipur #Kota #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar