Ghaziabad: BJP नेता ने सोसाइटी के गार्ड को पीटा, साहब कौन से फ्लैट में जाना है? सवाल सुन आशु को आया गुस्सा
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता आशु पंडित ने अपने दो साथियों संग मिलकर गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का पूरा वाकया राजनगर एक्सटेंशन अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गार्ड ने बताया कि उन्होंने इन लोगों से बस इतना ही पूछा था कि साहब कौन से फ्लैट में जाना है, बस इसी बात पर गुस्से में बीजेपी नेता अंशु पंडित ने मेरी जमकर पिटाई कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 17:47 IST
Ghaziabad: BJP नेता ने सोसाइटी के गार्ड को पीटा, साहब कौन से फ्लैट में जाना है? सवाल सुन आशु को आया गुस्सा #CityStates #Ghaziabad #UpPolice #CrimeInUp #Bjp #BjpLeaderAnshuPandit #Lci1 #SubahSamachar