लोकसभा चुनाव : बीएल संतोष ने जिला पंचायत अध्यक्षों के सामने रखा 2024 के लिए एक्शन प्लान, ये है रणनीति
उत्तर प्रदेश की 75 में से 68 जिला पंचायतों में काबिज भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के लिए गांव-गांव जमीन तैयार करेंगे। मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को पहुंचाने के साथ उनसे लगातार संपर्क करेंगे। यही नहीं ग्राम्य विकास के लिए मिल रहे फंड का योजनाबद्ध उपयोग कर गांवों की तस्वीर भी बदलेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में लोकसभा 2024 के मद्देनजर यह एजेंडा उन्हें सौंपा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष किसी भी तरह की समस्या या प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठक करें। ये भी पढ़ें - आज और कल रेड अलर्ट, घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी, आठवीं तक के सभी स्कूल 14 तक बंद ये भी पढ़ें - राम मंदिर के मुख्य पुजारी के बाद अब जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव ने की राहुल गांधी की तारीफ, कही ये बात उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। जिपं अध्यक्ष गांवों के दौरे में हर व्यक्ति से मिलें, उनकी समस्या सुनें और उन्हें राहत दिलाने का प्रयास करें। क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाते हुए पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क के साथ नए लोगों को भी जोड़ें। उन्होंने कहा कि अपने जिले के साथ प्रदेश के लिए क्या विशेष कर सकते हैं, इस पर भी फोकस करें। बीएल संतोष ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्थानीय विधायकों व सांसदों के साथ भी समन्वय बनाकर काम करें। विधायक और सांसद निधि से भी क्षेत्र का विकास कराएं। उन्होंने कहा कि सभी जिपं अध्यक्षों की जनवरी में सोशल मीडिया पर सक्रियता की रिपोर्ट फरवरी में मिलेगी। लेकिन मार्च में मिलने वाली फरवरी की रिपोर्ट में जनवरी से दोगुना काम होना चाहिए। बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद थे। जिला पंचायत को मॉडल बनाने की प्रतिस्पर्धा करें बीएल संतोष ने कहा कि जिपं अध्यक्ष अपनी पंचायत को प्रदेश की मॉडल पंचायत बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा से काम करें। जिला पंचायत के सभी गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर वहां सरकार की प्रत्येक योजना को लागू कराएं। पांच साल में ऐसा काम करके जाएं कि भविष्य में जनता आपको याद रखे। इससे राजनीति की राह भी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:38 IST
लोकसभा चुनाव : बीएल संतोष ने जिला पंचायत अध्यक्षों के सामने रखा 2024 के लिए एक्शन प्लान, ये है रणनीति #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #LoksabhaElection2024 #BLSantosh #UpBjp #SubahSamachar