Karnataka: गंदी भाषा विवाद में सीटी रवि की जमानत से भाजपा उत्साहित, बेटे का दावा- पिता ऐसी भाषा नहीं बोल सकते

कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को महिला मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में भाजपा नेता सीटी रवि को जमानत दी। जमानत के बाद कर्नाटक भाजपा के नेता और रवि के समर्थकों ने जश्न मनाकर हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। इसी सिलसिले में उनके बेटे स्वार्थ सूर्या का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पिता कभी भी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करते। बता दें कि सीटी रवि को मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर द्वारा दायर अपमानजनक टिप्पणी मामले में गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दी। न्यायमूर्ति एमजी उमा की अध्यक्षता वाली अदालत ने उनकी रिहाई के लिए अंतरिम आदेश जारी किया। पिता के रिहाई के बाद बोले स्वार्थ सूर्या स्वार्थ सूर्या ने पिता की रिहाई को बड़ी राहत बताते हुए न्यायपालिका पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता की बेगुनाही पर पूरा यकीन है और वह कभी भी किसी के लिए, खासकर महिलाओं के लिए, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सूर्या ने कहा कि जब मैंने आरोप सुने तो मैं हैरान रह गया। मुझे अपने पिता पर कभी संदेह नहीं हुआ क्योंकि वह हमेशा सभी के साथ सम्मान से पेश आते हैं। पिछले 24 घंटे बहुत तनावपूर्ण- सूर्या स्वार्थ सूर्या ने कहा कि पिछले 24 घंटे बहुत तनावपूर्ण थे। मैं बहुत चिंतित था खासकर जब मैंने देखा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आया कि अचानक गिरफ्तारी क्यों हुई, खासकर जब उनके सिर में चोट भी थी। जब उन्हें रिहा किया गया, तो मुझे बड़ी राहत मिली। सीटी रवि के समर्थकों ने मनाया जश्न सीटी रवि को जमानत देने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और सीटी रवि के समर्थकों ने जश्न मनाकर फैसले का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाए और पार्टी के झंडे लहराए। रिहाई के बाद बोले सीटी रवि वहीं इस मामले में रिहाई के बाद सीटी रवि ने भी अपना पक्ष रहा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और मुझे आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया। यह सच्चाई की जीत है। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय के आदेश से यह संदेश मिलता है कि हमें कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सिद्धारमैया सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही है और यह तानाशाही लंबे समय तक नहीं चल सकती। कर्नाटक भाजपा प्रमुख का बयान वहीं इस मामले में भाजपा कर्नाटक प्रमुख बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि कल की चौंकाने वाली घटना जिसमें हमारे निर्दोष वरिष्ठ नेता सीटी रवि को कर्नाटक पुलिस द्वारा अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत देने का आदेश पारित किया, अदालत ने गंभीर टिप्पणी की है कि सीटी रवि को नोटिस जारी किए बिना ही गिरफ्तारी अवैध थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी बात, कुछ मंत्रियों द्वारा की गई टिप्पणियां और पुलिस का रवैया। पुलिस भारी दबाव में थी। विजयेंद्र ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सीटी रवि के साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे वह आतंकवादी हों, उनके साथ इतना अमानवीय व्यवहार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2024, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: गंदी भाषा विवाद में सीटी रवि की जमानत से भाजपा उत्साहित, बेटे का दावा- पिता ऐसी भाषा नहीं बोल सकते #IndiaNews #National #KarnatakaHighCourt #CtRavi #Bjp #Congress #Siddaramaiah #LakshmiHebbalkar #BjpLeadersCelebrate #Bengaluru #SubahSamachar