BJP Leader Murder : गुलफाम हत्याकांड में नया मोड़, हत्या की थ्योरी इंजेक्शन से उलझी, सिरिंज की होगी जांच

उत्तर प्रदेश के संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दबथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की इंजेक्शन लगाकर हत्या करने की थ्योरी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। शरीर पर सिरिंज का निशान जरूर मिला है। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं, दूसरी ओर मौके पर मिली सिरिंज को पुलिस जांच के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई लैब भेजेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि जहर था या किसी अन्य पदार्थ का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई लैब की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाएगा कि सिरिंज में किस पदार्थ का इस्तेमाल किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP Leader Murder : गुलफाम हत्याकांड में नया मोड़, हत्या की थ्योरी इंजेक्शन से उलझी, सिरिंज की होगी जांच #CityStates #Moradabad #Sambhal #CrimeNews #GulfamSinghYadav #UpPolice #SubahSamachar