UP: दिन में बड़े भाई को दी धमकी.. शाम होते ही छोटे का कत्ल; भाजपा नेता के भतीजे की हत्या की पूरी कहानी
मुरादाबाद शहर के कटघर बीच छोटा छत्ता मोहल्ले में मंगलवार की शाम सात बजे घर के बाहर गाली गलौज करने के विरोध में बारहवीं के छात्र ठाकुर विनायक सिंह (17) की पड़ोसियों ने चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। छात्र के चाचा अनुराग सिंह भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हैं। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। पवन कुमार सिंह का बेटा विनायक सिंह डिप्टी जगन्नाथ सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में 12वीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम करीब सात बजे अपने घर के पास ही खड़ा था। इसी दौरान वहां पड़ोस में रहने वाले मनोज शर्मा का बेटा फूले कौशिक आ गया और वह नशे की हालत में गाली गलौज करने लगा। विनायक ने इसका विरोध किया और वहां से चले जाने को कहा। इसी दौरान फूले विनायक से भिड़ गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 08:22 IST
UP: दिन में बड़े भाई को दी धमकी.. शाम होते ही छोटे का कत्ल; भाजपा नेता के भतीजे की हत्या की पूरी कहानी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMurder #MurderInMoradabad #SubahSamachar
