Bareilly News: भाजपा नेता के भाई ने सराफ पर चलाई गोली, पड़ोसी के हाथ में लगी; पांच आरोपियों पर रिपोर्ट
बरेली के कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। नौबत ये आ गई कि भाजपा पदाधिकारी नीरज रस्तोगी के भाई संजीव रस्तोगी ने तमंचा निकालकर सराफा व्यापारी रजत रस्तोगी पर गोली चला दी। गोली बीचबचाव करने आए पड़ोसी राजीव रस्तोगी के बायें हाथ में लगी। आरोपी भाग निकला, घायल की हालत में सुधार है। पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिहारीपुर चौकी क्षेत्र में ख्वाजा कुतुब इलाके में कई परिवार घनी आबादी में आसपास रहते हैं। भाजपा के कालीबाड़ी मंडल के उपाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, उनके भाई संजीव उर्फ बॉबी रस्तोगी का घर सटा हुआ है। सामने ही रजत रस्तोगी का घर है। रजत का आरोप है कि बॉबी व उसके परिवार के लोग अक्सर अपने घर का कूड़ा उनके दरवाजे के सामने डाल देते हैं। मंगलवार को जब रजत ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। संजीव उर्फ बॉबी घर के अंदर गया और तमंचा लेकर बाहर आ गया। उसने रजत पर फायर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद के दौरान आसपास के लोग शोर सुनकर बीचबचाव कराने मौके पर आ चुके थे। फायर से रजत तो बच गए लेकिन गोली पड़ोसी राजीव रस्तोगी के बायें हाथ में लगकर पार निकल गई। वह चिल्लाकर गिर पड़े। पड़ोसियों को अपनी ओर बढ़ता देखकर बॉबी तमंचा लेकर भाग निकला। परिजनों के साथ पड़ोसी घायल राजीव को तुरंत जिला अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद देर शाम उनकी छुट्टी कर दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:35 IST
Bareilly News: भाजपा नेता के भाई ने सराफ पर चलाई गोली, पड़ोसी के हाथ में लगी; पांच आरोपियों पर रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #CctvFootage #BjpLeader #Crime #Police #SubahSamachar
