Delhi NCR News: भाजपा नेता अनिल रावत और पूजा शर्मा आप में शामिल
नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल रावत (उर्फ अनिल गुर्जर) और पूजा शर्मा रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप मुख्यालय में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने दोनों नेताओं और उनकी टीम को पटका-टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई। सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये देने, मुफ्त सिलिंडर उपलब्ध कराने और प्रदूषण खत्म करने जैसे वादे कर जनता को धोखा दिया। अब न जनता खुश है, न भाजपा कार्यकर्ता। लोग सवाल पूछते हैं कि 2500 रुपये कब मिलेंगे, सिलिंडर कब मिलेगा और प्रदूषण कब खत्म होगा। उन्होंने भाजपा पर डेटा में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बेईमानी में पीएचडी दी जाए, तो वह भाजपा को मिलेगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 17:43 IST
Delhi NCR News: भाजपा नेता अनिल रावत और पूजा शर्मा आप में शामिल #BJPLeadersAnilRawatAndPoojaSharmaJoinAAP #SubahSamachar
