'होश में रहो, औकात नाप देंगे': पीएम के दौरे में ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर को BJP नेताओं ने धमकाया, वीडियो वायरल
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन के दौरान शुक्रवार को सगुनहा तिराहे पर जीरो ट्रैफिक के दौरान भीड़ रोकने पर भाजपा नेताओं ने फूलपुर इंस्पेक्टर को धमकाया। अंगुली दिखाकर धमकी दी और कहा कि होश में रहो, औकात नाप देंगे। निलंबित और ट्रांसफर कराने तक की धमकी दे डाली। पीएम की सुरक्षा का हवाला देकर शिवपुर विधानसभा के नेताओं को रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह समेत पुलिस कर्मियों की ड्यूटी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एयरपोर्ट रोड सगुनहा तिराहे पर लगी थी। शिवपुर विधानसभा से नेताओं की भीड़ स्वागत के लिए पहुंची। जीरो ट्रैफिक के दौरान भी नेताओं के आने का क्रम नहीं थमा तो पुलिस ने सभी को से रोका और बैरिकेडिंग के अंदर ले जाने लगी। तभी शिवपुर विधानसभा के भाजपा नेताओं का समूह फूलपुर इंस्पेक्टर से उलझ गया। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया, लेकिन नेता नहीं माने। बल्कि इंस्पेक्टर को धमकाया। कुछ पुलिस कर्मियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। इंस्पेक्टर से उलझने वाले कैबिनेट मंत्री और शिवपुर विधायक अनिल राजभर के करीबी बताए जाते हैं। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि एसपीजी और सुरक्षा मानकों का पालन कराया जा रहा था। प्रधानमंत्री की फ्लीट आने पर जीरो ट्रैफिक के दौरान भीड़ आनी शुरू हुई। नेताओं को रोका गया तो उन्हें नागवार गुजरा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 23:09 IST
'होश में रहो, औकात नाप देंगे': पीएम के दौरे में ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर को BJP नेताओं ने धमकाया, वीडियो वायरल #CityStates #Varanasi #Bjp #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
