Meerut News: भाजपाइयों ने सुना मन की बात कार्यक्रम
दौराला। कस्बे में भूमि विकास चेयरमैन हरेंद्र चौधरी के आवास पर मंडल अध्यक्ष दौराला मनिंदर विहान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपाइयों ने सुना। जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि जीएसटी दर घटने से काफी सामान सस्ते होंगे। इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनिंदर पाल सिंह, संदीप, ओमप्रकाश, मदनपाल, ओपी तोमर, लाजपाल सिंह, धर्मेंद्र, संध्या, प्रशांत, प्रदीप, बुलंद, संजय, ललित, डॉ. धनेश, मनोज, उदय, विनोद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:44 IST
Meerut News: भाजपाइयों ने सुना मन की बात कार्यक्रम #BJPMembersListenedToMannKiBaatProgramme #SubahSamachar