Kasganj: लेखपाल मांगते हैं रिश्वत...भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया थाना, जमकर हुआ हंगामा
कासगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सहावर थाने का घेराव किया। इस दौरान लेखपाल पर बूथ अध्यक्ष समेत अन्य से खतौनी में अंश संशोधन के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। आरोप है कि रिश्वत मांगने का वीडियो बनाने पर लेखपाल ने अभद्रता और हाथापाई की। एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लेखपाल को निलंबित किए जाने और मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 14:14 IST
Kasganj: लेखपाल मांगते हैं रिश्वत...भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया थाना, जमकर हुआ हंगामा #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjNews #KasganjLatestNews #KasganjTodayNews #KasganjViralNews #KasganjNewsUpdate #KasganjPolice #कासगंज #कासगंजन्यूज #कासगंजपुलिस #SubahSamachar