अपने ही सरकार के खिलाफ बीजेपी सांसद ने बोला हमला कहा आशाहीन हो गए हैं नौजवान
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं, नौजवान आशाहीन हो गया है. वहीं, अग्निवीर योजना को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि हम सेना को ठेके पर नहीं चला सकते. इससे देश सुरक्षित नहीं रहेगा.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:16 IST
अपने ही सरकार के खिलाफ बीजेपी सांसद ने बोला हमला कहा आशाहीन हो गए हैं नौजवान #IndiaNews #National #VarunGandhi #BjpMpVarunGandhi #VarunGandhiAttacksBjp #SubahSamachar