BJP National Executive Meeting: उत्तराखंड से आज सीएम धामी समेत 10 नेता बैठक में लेंगे हिस्सा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत उत्तराखंड भाजपा के 10 दिग्गज नेता सोमवार (आज) को नई दिल्ली में होंगे। वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे। ये सभी नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य होने के नाते बैठक में शामिल होंगे। Patwari Lekhpal Paper Leak:एसआईटी की रिपोर्ट पर निर्भर परीक्षाओं का भविष्य, एक-दो दिन में देगा आयोग को जवाब मुख्यमंत्री को पहले रविवार को बागेश्वर से देहरादून लौटना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण वह खटीमा से ही सड़क मार्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जोशीमठ में कैंप कर रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी देर रात दिल्ली पहुंच जाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेतृत्व पिछले तीन महीने के सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा करेगा। प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन से केंद्रीय नेतृत्व के दिए कार्यक्रमों की जानकारी ली जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष संगठन के विस्तार और पदाधिकारियों के प्रवास के बारे में जानकारी दे सकते हैं। सीएम धामी हाल ही में आयोजित ग्राम चौपाल व मंत्रियों के रात्रि प्रवास की जानकारी दे सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 21:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP National Executive Meeting: उत्तराखंड से आज सीएम धामी समेत 10 नेता बैठक में लेंगे हिस्सा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #BjpNationalExecutiveMeeting #NationalExecutiveMeeting #Bjp #JpNadda #PmModi #NarendraModi #PushkarSinghDhami #UttarakhandBjp #SubahSamachar