BJP National Executive Meet: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, बढ़ाया जा सकता है नड्डा का का कार्यकाल

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा किभारत विदेशों में कोविड के टीके भेजे। 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, अब यह 5वें स्थान पर आ गई है। कोविड महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न रहे और अनाज वितरित किया। उन्होंने कहा, लाभार्थियों को 22.6 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया गया। हमारी आर्थिक नीति से भारत मजबूत हुआ है और आत्मनिर्भर हुआ है। बढ़ सकता है जेपी नड्डा का कार्यकाल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जिस पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकती है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा किसी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही विस्तार दे सकती है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP National Executive Meet: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, बढ़ाया जा सकता है नड्डा का का कार्यकाल #IndiaNews #National #Bjp #BjpNationalExecutiveMeet #JpNadda #SubahSamachar