BJP Meeting: 2023 हमारे लिए महत्वपूर्ण...,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे लिए 2023 बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इस साल नौ राज्यों में चुनाव लड़ना और जीतना है। उन्होंने कहा, भाजपा प्रमुख ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों पर भी चर्चा की और कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। हिमाचल चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि हम सरकार बदलने की परंपरा को बदलने वाले थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कमजोर बूथों की पहचान करने और उन्हें मजबूत करने का आह्वान किया। इसके बाद नड्डा ने बताया कि 72,000 बूथों की पहचान की गई है और पार्टी के कार्यकर्ता 1.32 लाख बूथों पर पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों ने विपक्ष की मंशा की बेनकाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जबकि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कर्नाटक सरकार में मंत्री गोविंद करजोल ने इसका अनुमोदन किया। रिजिजू आदिवासी समुदाय से, मौर्य पिछड़ा वर्ग और करजोल अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं। पिछले कुछ सालों में भाजपा ने विभिन्न सामाजिक समूहों को अपनी ओर आकर्षित कर चुनावी सफलता हासिल की है। सीतारमण ने कहा कि विपक्ष ने राफेल, पेगासस, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, नोटबंदी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ अभियान चलाया लेकिन सरकार के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों ने विपक्ष की मंशा को बेनकाब कर दिया। उन्होंने राजनीतिक संकल्प का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए गए, लेकिन कानूनी जवाब ने विपक्ष का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को एक ईमानदार नेता के रूप में देखा जाता है जो देशहित के लिए काम कर रहा है और जिनके नेतृत्व को विश्वस्तर पर सम्मान मिला है। उनके नेतृत्व में भारत की छवि भी निखरी है। वित्त मंत्री ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी का यह दावा कि यह युद्ध का युग नहीं है का बाली में जी-20 घोषणापत्र में उल्लेख हुआ और संयुक्त राष्ट्र सुधार के लिए उनकी बात को मान्यता दी गई है। राजनीतिक प्रस्ताव में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और कई उपचुनावों में विजय की सराहना की गई और कहा गया कि इसका 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी असर पड़ेगा। भाजपा ने कहा है कि वह भले ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हार गई हो, लेकिन उसका वोट शेयर कांग्रेस से महज एक फीसदी कम था। बता दें, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकएनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा महासचिव (संगठन) बीएस संतोष, राजनाथ सिंह, निर्मला सीमारमण, एस जयशंकर समेत भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद हैं। इसके अलावा35 केंद्रीय मंत्री, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बढ़ सकता है जेपी नड्डा का कार्यकाल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में चर्चा है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जिस पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग सकती है। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा किसी नए अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपने के बजाय जेपी नड्डा के कार्यकाल को ही विस्तार दे सकती है। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मुद्दों पर रह सकता है फोकस भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फोकस में इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव रहेंगे। ऐसे में पार्टी की बैठक में जनता की जरूरतों वाले मुद्दों पर मंथन होगा। साथ ही मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा हो सकती है। भाजपा की प्रवास योजना और बूथ स्तर की टीमों को मजबूत करने पर पार्टी का फोकस रहेगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में नेताओं को दी जाने वाली जिम्मेदारियों पर भी चर्चा होगी। कुछ नेताओं को चुनावी राज्यों में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पीएम मोदी ने किया रोड शो भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रोड शो किया। यह रोड शो संसद मार्ग से शुरू होकर एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पर खत्म हुआ।दिल्ली की सड़कों पर पीएम मोदी के रोड शो के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स और कट आउट भी लगाए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 11:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP Meeting: 2023 हमारे लिए महत्वपूर्ण...,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा #IndiaNews #National #BjpMeeting #BjpOfficeBearersMeeting #BjpNationalExecutiveMeeting #JpNadda #PmModiRoadShow #PmModi #SubahSamachar