Meerut News: सेवा पखवाड़े में भाजपा ने लगाया रक्तदान शिविर
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को भाजपा ने शहर विधानसभा के फूलबाग मंडल में राजेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया। मुख्य अतिथि कमलदत्त शर्मा,, राखी त्यागी, मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता, मीनल गौतम, पार्षद प्रवीण अरोड़ा, अंकुर कुशवाह रहे। शिविर में 42 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम संयोजक ओमकार त्यागी, विक्रम शर्मा, अक्षित त्यागी, रोहित आनंद, अंबर अग्रवाल, मयंक कौशित, वैभव आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:21 IST
Meerut News: सेवा पखवाड़े में भाजपा ने लगाया रक्तदान शिविर #BJPOrganisedBloodDonationCampDuringSevaPakhwada #SubahSamachar