Leh Violence: भाजपा के झूठे वादे और केंद्र की बेरुखी ने भड़काया लद्दाख आंदोलन, बोले कांग्रेस नेता तारिक कर्रा

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने रविवार को कहा कि भाजपा की झूठी उम्मीदों और केंद्र सरकार की बेरुखी ने लद्दाख में हो रहे आंदोलन को जन्म दिया है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया। तारिक कर्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, यदि भाजपा ने अपने वादे निभाए होते तो आज की यह स्थिति नहीं होती। भाजपा केंद्र सरकार की गलतियों और वादाखिलाफी को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। लद्दाख में राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में 24 सितंबर को हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस दौरान जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। तारिक कर्रा ने कहा कि कांग्रेस आंदोलन के दौरान हुई आगजनी और गोलीबारी की कड़ी निंदा करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। सरकार अगर सोचती है कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी से आंदोलन थमेगा तो वह गलतफहमी में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Leh Violence: भाजपा के झूठे वादे और केंद्र की बेरुखी ने भड़काया लद्दाख आंदोलन, बोले कांग्रेस नेता तारिक कर्रा #CityStates #Jammu #LadakhAgitation #BjpFalsePromises #CentralGovernment #CongressStatement #SonamWangchukArrest #SixthSchedule #JammuAndKashmirCongress #LadakhViolence #LadakhProtest #BjpVsCongress #SubahSamachar