BJP: भाजपा की 'नवीन' टीम में भी होगा पीढ़ी परिवर्तन, 55 होगी औसत उम्र; जानें आगामी चुनाव के लिए क्या है रणनीति

भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अब राष्ट्रीय संगठन की नई टीम में भी पीढ़ी परिवर्तन की धमक सुनाई देगी। अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष नितिन नवीन की नई टीम में युवा और अनुभव के बीच सामंजस्य बैठाते हुए नई पीढ़ी के कई युवाओं को मौका मिलेगा। कोशिश नई टीम की औसत उम्र 55 वर्ष करने की है और इसके लिए माथापच्ची भी शुरू हो गई है। इस बीच अध्यक्ष बनने के अगले ही दिन नितिन ने पार्टी मुख्यालय में मैराथन बैठक कर एक-एक राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति की विस्तार से जानकारी ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चूंकि आगामी लोकसभा चुनाव नितिन नवीन और उनकी नई टीम की अगुवाई में ही लड़ी जानी है। इसलिए नई टीम में ऐसे युवाओं को जगह मिलेगी, जिनके अंदर आने वाले दिनों में सांगठनिक कौशल दिखाने की क्षमता हो। यह भी पढ़ें - Aviation: DGCA ने कमांडर्स के लिए शुरू किया डिजिटल लाइसेंस, 2024 में बने रिकॉर्ड संख्या में नए पायलट नाम तय होते ही शुरू हो गया था मंथन अध्यक्ष पद के लिए नितिन का नाम तय होते ही पार्टी में शीर्ष स्तर पर नई टीम पर मंथन शुरू हो गया था। इसके लिए अलग-अलग राज्यों के युवा नेताओं की सूची तैयार की गई थी। पार्टी सूत्र ने कहा कि युवा टीम बनाने में अड़चन इसलिए भी नहीं है कि पहले की तरह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नेता भी संगठन को अपने अनुभव का लाभ देते रहेंगे। चुनावी तैयारियों की समीक्षा- बूथ स्तर की जिम्मेदारियां संभालने के दिए निर्देश पार्टी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान, नबीन ने कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है और केरल में भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद करती है। बैठक में महाराष्ट्र सहित स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता पर भी चर्चा हुई। नितिन नबीन ने भाजपा की बूथ और मंडल इकाइयों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया और पदाधिकारियों को संगठनात्मक मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। यह भी पढ़ें - High Court: ओडिशा हाईकोर्ट का केंद्र को सख्त संदेश, कहा- शहीदों के परिवारों का भरोसा न टूटे; जानें मामला कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति पर हुई चर्चा इस बैठक में देश में विकसित भारत और वीबी जी राम-जी अधिनियम जैसे विकास कार्यक्रमों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनाई जा रही नकारात्मक राजनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस संबंध में नबीन और निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मार्गदर्शन दिया। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 04:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BJP: भाजपा की 'नवीन' टीम में भी होगा पीढ़ी परिवर्तन, 55 होगी औसत उम्र; जानें आगामी चुनाव के लिए क्या है रणनीति #IndiaNews #National #Bjp #NitinNabin #BjpNewPresident #GenerationalShift #Strategy #UpcomingElections #LokSabhaElection2029 #SubahSamachar