Jharkhand Politics : बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला; बोले- चारा घोटाले वाले लालू की तरह सजा मिलेगी

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा की तल्खी तेज हो गई है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार की गलत नीतियों और अवैध गतिविधियों पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के अवैध डीजीपी के इशारे पर कई लोग राज्य को लूटने में शामिल हैं। रांची में मरांडी ने कहा कि खबरों के अनुसार फिलहाल जमानत पर बाहर रामगढ़ पुलिस का वांटेड राजेश राम लगातार डीजीपी के कार्यालय में आता-जाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने बताया कि जब राजेश राम पहली बार गिरफ्तार हुआ था, उसके बाद इंस्पेक्टर गणेश सिंह ने भुरकुंडा थाना प्रभारी से संपर्क किया। मरांडी ने इसे अवैध डीजीपी की टीम की गतिविधि बताया और कहा कि कई लोग, जिनमें रंजीत राणा और दीपक शामिल हैं, मुख्यमंत्री और डीजीपी के इशारे पर गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। करोड़ों रुपए का वारा न्यारा होने की चर्चा बाबूलाल ने सवाल उठाया कि शराब घोटाले में समय पर चार्जशीट न करने और कई धनपशुओं को जमानत दिलाने की वजह से करोड़ों रुपए का वारा न्यारा होने की चर्चा है। उन्होंने पूछा कि इसमें मुख्यमंत्री की हिस्सेदारी कितनी थी और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। ये भी पढ़ें-GST Bachat Utsav: ममता ने कर कटौती के स्वागत के साथ केंद्र से सवाल भी पूछे; ₹20 हजार करोड़ के नुकसान की आशंका हेमंत सरकार ने चुप्पी साध रखी मरांडी ने कहा कि जब उन्होंने पहले भी राणा और गणेश जैसे लोगों की गतिविधियों को उजागर किया, तब भी हेमंत सरकार ने चुप्पी साध रखी। उन्होंने लालू प्रसाद के उदाहरण के जरिए चेतावनी दी कि तकनीक और जांच एजेंसियों के सामने कोई भी लंबे समय तक बच नहीं सकता। बाबूलाल ने कहा कि झारखंड को लूटने और सबूत मिटाने के सभी प्रयास विफल होंगे और सभी का हिसाब बराबर लिया जाएगा। ये भी पढ़ें-Maharashtra Updates: मुंबई में महिला अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप; पुणे एयरपोर्ट पर यात्री से रिवॉल्वर बरामद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand Politics : बाबूलाल मरांडी का CM सोरेन पर हमला; बोले- चारा घोटाले वाले लालू की तरह सजा मिलेगी #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandPolitics #RanchiNews #HindiNews #HemantSoren #CmHemantSoren #SubahSamachar